समस्तीपुर : समस्तीपुर में सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही 19 वर्षीय छात्रा गुड़िया कुमारी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका उत्तर बारी वार्ड-1 निवासी विनय कुमार की बेटी थी और डीएलएड की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने मौके से एक खोखा और चाकू बरामद किया है.परिवार का आरोप है कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के एंजेल हाई स्कूल के शिक्षक दीपक ने हत्या की. बताया गया कि दीपक, गुड़िया की बड़ी बहन से एकतरफा प्रेम करता था और गुड़िया इसका विरोध करती थी. इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया. गुड़िया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और रोजाना दरभंगा के बहेड़ी स्थित कोचिंग सेंटर पढ़ने जाती थी.
गुड़िया के चाचा परमानंद के अनुसार, आरोपी शिक्षक रास्ते में उसे परेशान करता था, वॉट्सऐप पर धमकी भरे संदेश और पिस्टल की तस्वीर भेजता था. यहां तक कि जान से मारने की धमकी देता था. परिवार ने तीन महीने पहले मई में शिवाजी नगर थाने में आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने आरोपी शिक्षक के स्कूल में आग लगा दी और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.