उत्तर प्रदेश: जल शक्ति मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण, 500 से अधिक पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोंडा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया. मंत्री ऐलीपरसौली पहुंचे, जहां उन्होंने ऐलीपरसौली और ब्योन्दा माझा क्षेत्र का निरीक्षण कर 500 से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की.

मौके पर मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को भोजन, पानी, दवा या पशुओं के चारे की कमी नहीं होने दी जाएगी.

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बच्चों से मुलाकात कर उनके शिक्षा से जुड़ी जानकारी ली और बाढ़ खंड व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तटबंधों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि नेपाल में हुई बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा, लेकिन अब गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकर नगर और अयोध्या में पानी घट रहा है. अगले एक-दो दिन में जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएं और पशु चारे की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री प्रतिदिन वर्चुअल मीटिंग के जरिए बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम से संवाद कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर मदद पहुंचा रहे हैं. जहां भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें दुरुस्त करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है.

 

 

Advertisements