Left Banner
Right Banner

70-साल के बुजुर्ग ने CMO को उड़ाने की धमकी दी:पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर बोला- बम धमाका करने वाला हूं

जयपुर में सोमवार को सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी मिलने की सूचना सीनियर अधिकारियों को दी गई। इसके बाद सभी एजेंसियों को मौके पर भेज कर सर्च कराया गया है। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पुलिस ने बताया- धमकी का फोन करने वाले आरोपी 70 साल के बुजुर्ग को झुंझुनूं से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले 26 जुलाई को भी सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर एयरपोर्ट पर ईमेल कर सीएमओ और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेकिन जांच के दौरान कुछ नहीं मिला था।

नंबर की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया- दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा- वह सीएमओ को बम से उड़ाने वाला है। इस पर कंट्रोल रूम ने जानकारी सभी अधिकारियों के साथ साझा की। टीमों को एक्टिव कर सीएमओ में सर्च कराया गया।

इसी दौरान हमारी दूसरी साइबर टीम ने नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस की। आरोपी को झुंझुनूं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी है। आरोपी को जयपुर लेकर आ रहे हैं। यहां उससे पूछताछ की जाएगी।

स्कूल, मेट्रो स्टेशन और कोर्ट को उड़ाने की भी मिल चुकी है धमकी 16 जून 2025 को जयपुर के जलेब चौक स्थित दी पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। स्कूल की आईडी पर ईमेल आया था, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। अगले दिन स्कूल प्रशासन ने ईमेल देखा और पुलिस को सूचना दी थी।

30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और 2 कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। इनमें एक जयपुर मेट्रो कोर्ट और एक फैमिली कोर्ट को धमकी का ईमेल किया गया था। फैमिली कोर्ट में करीब चार घंटे सर्च किया था। जयपुर मेट्रो कोर्ट में करीब एक घंटे तक सर्च करने के बाद परिसर को सेफ बताया था।

13 मई, 12 मई और 8 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें 13 मई को मिले ईमेल में बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी।

9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर मेट्रो की आईडी पर ईमेल मिला था। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था।

Advertisements
Advertisement