Bihar: परेड पूर्वाभ्यास में मातृ शक्ति का जलवा, सौ से अधिक युवतियां बढ़ा रहीं हैं स्वतंत्रता दिवस की शान

जमुई: स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों के तहत श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में परेड पूर्वाभ्यास जोश, जुनून और जज्बे के साथ जारी है. इस बार रिहर्सल की सबसे खास बात है मातृ शक्ति की अभूतपूर्व भागीदारी. जिला महिला पुलिस बल, एनसीसी गर्ल्स विंग, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की गाइड, मणिद्वीप गर्ल्स प्लाटून और राष्ट्रगान टीम की सौ से अधिक युवतियां बारिश और उमस भरे मौसम में भी पूरे समर्पण के साथ पसीना बहा रही हैं.

युवतियों के साहसिक करतबों और अनुशासन ने पुलिंग पुलिस बल और स्कूली छात्रों की आंखों की चमक बढ़ा दी है.मैदान में महिला प्रतिभागी हवा और पानी में भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं पुरुष पुलिस बल और एनसीसी कैडेट्स घातक हथियारों और परेड कौशल से स्वतंत्रता दिवस समारोह की शान बढ़ाने में जुटे हैंरिहर्सल में एसएसबी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के साथ ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्काउट और मणिद्वीप एकेडमी के छात्र भी भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगा रहे हैं. बैंड की धुनों से मैदान में देशभक्ति का माहौल गूंज रहा है.

डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद, मुख्य कमांडर हरेराम कुमार, पुलिस अधिकारी खुशबू कुमारी, मो. देवेश विक्रम, सुमित कुमार, निरंजन कुमार, शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा और अनुज कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी रिहर्सल को सफल बनाने में जुटे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में सतर्क है, जबकि नगर परिषद की टीम स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है.पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने तिरंगा बांधने का अभ्यास भी किया. जिला कलेक्टर नवीन और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल 13 अगस्त को होने वाली फूल ड्रेस रिहर्सल में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगे.

Advertisements