Apple भले ही महंगे फोन लॉन्च करता है लेकिन iPhone में कुछ ऐसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं जो फोन खराब होने से पहले ही बड़ा संकेत देने लगते हैं. लेकिन 90 फीसदी लोग सही जानकारी न होने की वजह से आईफोन के इन इशारों को समझ ही नहीं पाते. आईफोन कौन सा इशारा देता है और ये इशारा फोन में आने वाली कौन सी खराबी का संकेत होता है? आइए आपको समाझते हैं.
आप लोगों का भी अगर आईफोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगा है जिस वजह से हर वक्त फोन चार्ज पर लगाए रखना पड़ता है तो ध्यान दें कि ऐसा एक दिन में नहीं हुआ, आईफोन पहले से ही आपको इस बात का संकेत दे रहा होगा. आईफोन के सेटिंग्स के बैटरी सेक्शन में Battery Health and Charging नाम का फीचर दिया गया है जो बैटरी की सेहत से जुड़ी जानकारी देता है. लोग अक्सर इस फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये फीचर आने वाली परेशानी से पहले ही संकेत दे देता है कि बैटरी खराब होने लगी है.
क्या है बैटरी हेल्थ?
बैटरी हेल्थ इस बात की जानकारी देता है कि आपके आईफोन की बैटरी किस हालत में है. फोन का इस्तेमाल करने और बैटरी को चार्ज करने पर उसकी क्षमता (कैपेसिटी) कम होने लगती है. जब नया आईफोन खरीदते हैं तब बैटरी हेल्थ 100 फीसदी पर होती है लेकिन धीरे-धीरे ये कम होने लगती है और जब ये 100 से 80 पर आ जाए तो समझ जाइए कि अब बैटरी को बदलने का समय आ गया है.
बैटरी हेल्थ का रीसेल वैल्यू पर असर
अगर आप अपना आईफोन बेचने का सोच रहे हैं तो इस बात को समझ लीजिए कि बैटरी हेल्थ का रीसेल वैल्यू पर असर पड़ता है. आपका फोन खरीदते वक्त अगर किसी ने बैटरी हेल्थ को चेक किया और अगर बैटरी हेल्थ 80 या उससे कम हुई तो आपको आईफोन का वो दाम नहीं मिलेगा जो आप चाहते होंगे. 80 या उससे भी कम बैटरी हेल्थ इस बात का संकेत है कि बैटरी रिप्लेस का टाइम आ गया है, यही कारण है कि फोन की वैल्यू कम हो सकती है.

(फोटो-Freepik/iPhone)
ऐसे रखें बैटरी हेल्थ का ध्यान
आईफोन चार्ज करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि बैटरी को 20 फीसदी से कम और 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज नहीं करना है. अगर आप इस बैटरी रूल को याद रखेंगे तो फायदे में रहेंगे और बैटरी भी लंबे समय तक आपका साथ देती रहेगी लेकिन जैसे ही आप इस रूल को इग्नोर करना शुरू करेंगे वैसे ही आप नोटिस करेंगे कि धीरे-धीरे बैटरी बैकअप पर असर पड़ने लगेगा.