11वीं क्लास की स्टूडेंट के रेप और हत्या के मामले में आज परिजनों और ग्रामीणों ने कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। परिजनों ने इस मामले गैंगरेप का शक जताया है।
उनका आरोप है कि इसमें राजनीतिक लोग भी शामिल हो सकते हैं, ऐसे में, जांच प्रभावित होने की आशंका जताई है। साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही सरकारी नौकरी और 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की है।
इसे लेकर आज चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट पर करीब 2 घंटे प्रदर्शन चला।
2 पॉइंट्स में समझिए घटना की ब्रीफ
- 6 अगस्त को पुलिस को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा रोड के तुलसी एन्क्लेव में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस यहां पहुंची तो पानी से भरे प्लॉट में लड़की का शव पड़ा मिला। जांच में सामने आया कि युवती को एक लड़का अपने दोस्त के कमरे पर लेकर गया था। यहां युवती बेहोश हो गई तो दोस्त की मदद से उसे पास ही के खाली प्लॉट में फेंककर भाग गया।
- पुलिस की जांच में सामने आया था कि युवती जिंदा थी, लेकिन बेहोशी के कारण पानी में पड़े रहने से फेंफड़ों में पानी भर जाने से उसकी मौत हो गई। जांच चली और इसमें एक युवक भूपेंद्र पुष्करणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया।
अब पढ़िए पीड़ित परिवार की मांग
पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पीड़ित परिवार और अन्य प्रदर्शनकारियों ने 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, परिवार में किसी को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की है। समाज जनों ने कहा कि इसमें अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिन्हें जल्दी गिरफ्तार करना चाहिए। आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।
आरोपी के साथ मिली थी चैट हिस्ट्री
युवती के एक बड़ा भाई और दो छोटी बहनें हैं। परिवार की स्थिति भी सही नहीं है। पूर्व सरकार की एक योजना में मोबाइल मिला था। इसी मोबाइल से वह सोशल मीडिया चलाती थी, इसमें भूपेंद्र के साथ चैट भी है।
दोपहर में जब युवती के अंकल का लड़के को शक हुआ तो वह बहन को ढ़ूंढने निकला। वहीं कमलेश और राहुल दोनों पढ़ाई करते है और प्राइवेट लैब में नौकरी भी। कमलेश जब अपने कमरे पर पहुंचा तो उसने पुलिस को फोन कर बताया था कि- वहां खून बिखरा पड़ा है।
पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी
इस पूरी वारदात की तीन अलग-अलग कड़िया थीं, जिन्हें जोड़ने पर मामले की परतें खुलीं। 6 अगस्त को दोपहर तक छात्रा के घर न आने पर परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई।
इस बीच दोपहर में जिस किराए के कमरे में लड़की के साथ रेप हुआ, वहां खून देखने के बाद किराए पर रहने वाले नाबालिग ने सदर थाना पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया। उसने पुलिस को बताया कि मेरे पूरे कमरे में खून बिखरा पड़ा है। जल्दी आइए।
इस बीच सदर थाना में सूचना आई कि निंबाहेड़ा रोड पर खाली प्लॉट में किसी लड़की की लाश पड़ी है। तीनों सूचनाओं को जोड़कर जांच की तो मामले की परतें खुल गईं।
वारदात के बाद आराेपी युवक चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से रतलाम भाग गया और रिश्तेदार के यहां सो गया। वहां से सूचना पर उसे हिरासत में लिया गया है। 112 पर सूचना देने वाले नाबालिग को भी डिटेन किया गया है।