UP के एक घर में चल रहा था देह व्यापार तभी पुलिस ने मारी रेड, गलत काम करते पकड़े गए 3 महिला व दो पुरुष

महराजगंज शहर के एक मोहल्ले में कोतवाली पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन महिलाएं व दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक इस मोहल्ले के एक घर में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इससे पास पड़ोस के लोग परेशान थे।

छापेमारी में कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान मौके से अनेक बीयर की बोतलें व कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। इन सामग्रियों के आधार पर पुलिस को पुख्ता साक्ष्य मिला है कि वहां देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है, कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। इसे शहर के बीच संरक्षण कैसे मिल रहा था।

इसके साथ ही पुलिस मकान के आस-पास के रास्तों पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है। संचालिका के वाट्सएप का डाटा भी खंगाल जा रहा है। जिससे इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के भी पकड़ में आने की संभावना है।

हिरासत में तीन महिलाएं और दो युवक

सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमरुतिया वॉर्ड के एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत महिला पुलिस और उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। योजना बनाकर महिला पुलिस टीम के साथ रविवार देर रात टीम ने छापेमारी की। जिसमें सभी आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

इस मामले में बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपितों के विरुद्ध धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध धंधे में बाहरी जनपदों या अन्य राज्यों के लोग शामिल हैं या नहीं।

Advertisements