डीग जिले के नगर थाना इलाके में कुछ लोगों एक युवक को SUV गाड़ी में अपहरण कर ले गए। जिसके बाद गाड़ी में सवार लोगों ने युवक की पीठ में चाक़ू मारा और सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए। युवक ने अपने भाई को फोन किया जिसके बाद घायल युवक को नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी तक घायल युवक की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है।
बाइक के आगे SUV गाड़ी लगाकर किया अपहरण
दलवीर निवासी नगर कस्बा ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से डीग जा रहा था। तभी अलवर रोड़ पर एक स्कॉर्पियो आई और ड्राइवर ने स्कॉर्पियो को दलवीर की बाइक के आगे लगा दिया। जिसके बाद स्कॉर्पियो में सवार लोग दलवीर को गाड़ी में पटककर अपने साथ नगर सीकरी रोड़ की तरफ ले गए। सुनसान जगह देखकर गाड़ी में सवार लोगों ने दलवीर के साथ मारपीट की और, उसकी पीठ पर चाक़ू से हमला कर दिया।
पीड़ित की सोशल मीडिया आईडी भी हुई थी हैक
जिसके बाद सभी लोग दलवीर को घायल हालत में सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए। दलवीर ने अपने भाई फोन कर घटना के बारे में बताया। दलवीर का भाई मौके पर पहुंचा और दलवीर को नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दलवीर ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है। कुछ दिनों पहले मेरी सोशल मीडिया आईडी को किसी ने हैक कर लिया था। दलवीर की सोशल मीडिया आईडी से हैक करने वाले लोगों ने गलत पोस्ट डाली थी। जिसको लेकर दलवीर की हैक करने वाले लोगों से कहासुनी हो गई थी।
पुलिस को नहीं दी कोई शिकायत
नगर थाने के हेड कांस्टेबल तारा सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने दलवीर का अपहरण कर उसके पीठ में चाक़ू मार दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची है। जिसके बाद आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई है। फिलहाल दलवीर की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है।