Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: अमेठी में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खबर में जानिए पूरा मामला

अमेठी पुलिस ने एक हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. संग्रामपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 55 वर्षीय मातादीन यादव को गिरफ्तार किया. आरोपी मिश्रौली बड़गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि 9 अगस्त की रात को मृतक कल्लू यादव उसके घर के सामने से गुजर रहा था.

कल्लू यादव मातादीन और उसके परिवार को गालियां दे रहा था। जब मातादीन के बेटे अमर बहादुर ने उसे मना किया तो वह झगड़ने लगा. हालांकि आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया.

कुछ देर बाद कल्लू यादव बांका लेकर वापस आया. वह अमर बहादुर और सुरेंद्र को मारने-पीटने लगा. इसी दौरान मातादीन ने पास में पड़ी लकड़ी की फट्टी से कल्लू यादव पर हमला कर दिया। इस हमले में कल्लू यादव की मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नहर पुलिया गरीबी के पुरवा मोड़ के पास से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की फट्टी बरामद कर ली है। थाना संग्रामपुर पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Advertisements
Advertisement