विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए करना होगा और इंतजार, अब इस दिन आएगा फैसला

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब विनेश फोगाट के मामले में फैसला आना बाकी है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) को अपना फैसला मंगलवार (13 अगस्त) को सुनाना था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. अब कोर्ट का फैसला 16 अगस्त को रात 9.30 बजे आएगा. यदि यह फैसला विनेश के पक्ष में आया तो उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा. जबकि खिलाफ आया तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी.

इस फैसले का डिटेल ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया गया है. डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (Dr Annabelle Bennett AC SC) इस मामले में फैसला सुनाएंगी. बता दें कि पहले CAS ने फैसला सुनाने के लिए 10 अगस्त का दिन रखा था. आमतौर पर एड-हॉक पैनल को फैसला सुनाने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है. लेकिन इस मामले में फैसला सुनाने के लिए लंबी तारीख रखी.

दरअसल, पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश ने 6 अगस्त को ही लगातार 3 मैच खेलकर 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. गोल्ड मेडल मैच 7 अगस्त की रात को होना था, लेकिन उसी दिन सुबह विनेश को ड‍िसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था.

Advertisements
Advertisement