मैहर के दो मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, दानपेटी और पूजन सामग्री ले गए बदमाश…CCTV में कैद हुई वारदात

मध्यप्रदेश: मैहर में गत रात्रि को बदमाशों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया. पहले खेरमाई माता मंदिर में घुसकर दानपेटी और अन्य सामान चुराया. इसके बाद 300 मीटर दूर दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर में चोरी की. दोनों ही वारदातें सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई हैं. पुलिस के अनुसार, पहली चोरी रात करीब 1:30 बजे खेरमाई माता मंदिर में हुई. चोर मंदिर परिसर में घुसे और वहां से दानपेटी समेत अन्य कीमती वस्तुओं को चुराकर फरार हो गए.

इसके कुछ ही समय बाद, हनुमान मंदिर को भी निशाना बनाया गया. सुबह करीब 3 बजे देवी जी रोड पर हनुमान टोला स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में चोर घुसा. बदमाश जाली तोड़कर अंदर घुसा था. वहां से घंटे, घंटियां, तार और पूजन सामग्री चोरी कर ले गया. यह लाल कोठी के बगल में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान जी का मंदिर है. मंदिर के पुजारी पंडित रमेश कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. इसकी फुटेज पुलिस को सौंपी जा चुकी है. शहर में मंदिरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. नगर के श्रद्धालुओं और पुजारियों ने पुलिस को कई बार शिकायतें की हैं. इसके बावजूद चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. स्थानीय लोगों में लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर गुस्सा है. सभी ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisements