सुपौल में नरही-बेलही पथ में पुल का बह गया एप्रोच, डीएम ने लिया जायजा

सुपौल: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरही-बेलही पथ में थरबिटिया स्टेशन से दक्षिण रेलवे ढाला के समीप के निकट पुल का दक्षिणी एप्रोच बह गया है. इससे कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया है. गौरतलब है कि उक्त पुल कई वर्षों से जर्जर था, जिसको लेकर कई बार लोगों ने पुल एवं स़ड़क निर्माण के लिए स्थानीय अधिकारी से लेकर विधायक, सांसद तक गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.

इधर घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर एप्रोच रोड की मरम्मत का निर्देश दिया है. उक्त सड़क से प्रखंड मुख्यालय से पीरगंज, ठाढ़ीधत्ता, मौजहा, दुबियाही, दिघीया होते हुए 57.20 कोसी बांध, थरबिटिया रेलवे स्टेशन तक आवाजाही होती है. बताया जाता है कि पुल का एप्रोच रोड जलकुंभी से जाम होने के कारण ध्वस्त हो गया है. इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. उत्तरी ढाला पर भी जलकुंभी के जमा होने से पुल के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ढाला जर्जर हो चुका है और जल्द ही मरम्मत नहीं होने पर उत्तरी ढाला भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. जिलाधिकारी ने रेलवे के अधिकारी को रोड की मरम्मत का निर्देश दिया है और छठ पर्व के बाद पुल के निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया. मौके पर एसडीओ इंद्रवीर कुमार, बीडीओ श्वेता कुमारी, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित रेलवे विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे.

Advertisements