ब्यावर: नकली तेल का भंडाफोड़, कलश ब्रांड के नाम पर हो रही थी सप्लाई…25 टिन जब्त

ब्यावर: पुलिस थाना ब्यावर सिटी व डीएफओ ब्यावर की संयुक्त कार्रवाई में नकली तेल का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. पुलिस ने मौके से 25 टीन नकली तेल और परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन को जब्त किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह आई.पी.एस. के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूूपेंद्र शर्मा आर.पी.एस. तथा वृत्ताधिकारी राजेश कासनिया आर.पी.एस. के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. थाना अधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी व टीम ने डीएफओ ब्यावर के साथ मिलकर नकली तेल बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.

11 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि न्यायालय रोड पर एक पिकअप में भारी मात्रा में नकली तेल भरकर बेचा जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने विजयनगर रोड पर नाकाबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की. पीछा कर वाहन को रोका गया तो उसमें 25 टीन नकली कलश ब्रांड तेल मिला, जिसे जब्त कर वाहन को सीज कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि जब्त तेल के सैम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नकली तेल व अन्य मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

 

Advertisements