दिल्ली में सपा मुखिया अखिलेश यादव की गिरफ़्तारी से रायबरेली में भड़के सपाई, सड़कों पर उतरकर किया विरोध-प्रदर्शन

रायबरेली: एसआईआर वापस कराने एवं चुनाव आयोग द्वारा वोटो में धांधली के विरोध में लगातार संसद में माँग कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में विपक्ष के सांसदों को बीजेपी की केंद्र सरकार की शह पर दिल्ली पुलिस द्वारा अलोकतांत्रिक रूप से गिरफ्तार करने के विरोध में समाजवादी पार्टी रायबरेली द्वारा जिला अध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ कार्यालय सुपर मार्केट से कलेक्ट्रेट तक सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि जबतक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित सभी विपक्षी दलों के सांसदों की बिना शर्त रिहाई नहीं हो जाती तब तक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. जिला अध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव ने नारा लगवाया कि वोट की चोरी बंद करो अखिलेश यादव को रिहा करो. लगभग तीन घंटे तक चला धरना प्रदर्शन सपा मुखिया अखिलेश यादव की रिहाई की ख़बर मिलने पर सपाइयों ने धरना समाप्त किया.

प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता ओपी यादव,आरपी यादव,चौ.सुरेश निर्मल, उमाशंकर चौधरी,रज्जू ख़ान,मुनेश्वर पासी,मो.अरशद ख़ान,हसीन अहमद,राजेश मौर्या,अरुण प्रताप यादव,राजेंद्र यादव,ब्रजेन्द्र चौधरी,शुभम लोहिया,राकेश यादव,योगेश्वर पटेल,सुरजीत सिंह,बब्लू लोधी,फ़हीम अहमद,शुभम् पाल,अजय यादव,पुत्तन सिंह यादव,समर बहादुर,भानू पटेल,देशराज यादव,नरेंद्र यादव,आशुतोष यादव,श्रवण आज़ाद,संदीप शुक्ला,गोविंद सिंह,विनय यादव,आशीष चौधरी,आशीष यादव,आलोक यादव,देशराज यादव पप्पू,डा.जावेद,रंजीत यादव,अरविंद चौधरी,रेहान क़ज़ियाना,अनुज यादव,राजू यादव,शिवदुलारी,ममता यादव,अरुण अम्बेडकर,विकास मौर्या,राहुल मौर्या,देवता पासी,अखिलेश माही,शिवमोहन यादव,अमरदेव यादव,अनिल यादव,रामबरन यादव,मोहित यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया.

Advertisements