Left Banner
Right Banner

धमतरी के झोलाछाप डॉक्टर की करतूत, गलत इंजेक्शन लगाने से 12 साल की मासूम की मौत

कुरुद: प्रदेश सरकार की सख्त कार्रवाई और निर्देश के बाद भी ग्रमीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध करोबार लगातार जारी है. जबकि झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के चलते कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है. ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले से सामने आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने 12 साल के बच्चे को गलत इंजेक्शल लगा दिया. गलत इंजेक्शन के चलते बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला कुरुद थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले रेवा राम साहू के बेटे नीरज को सर्दी बुखार की समस्या थी. दो तीन दिन से तबीयत ठीक नहीं होने पर रेवा राम ने अपने बेटे नीरज को कुरुद के झोलाछाप डॉक्टर अशोक के क्लिनिक में उपचार के लिए लाया. यहां झोलाछाप अशोक ने जांच के बाद इंजेक्शन लगा दिया.

मृतक नीरज के पिता रेवा राम की मानें तो इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद मरीज को गर्मी का अहसास होने लगा और कुछ ही देर बाद उसने पैंट में शौच कर दिया. वहीं, कुछ देर बाद मृतक नीरज के मुंह से झाग निकलने लगा. हालत को देखते हुए रेवा राम आनन फानन में नीरज को लेकर सिविल अस्पताल पहुंच, लेकिन यहां भी उसे नहीं बचाया जा सका.

 

 

Advertisements
Advertisement