Left Banner
Right Banner

अजमेर में अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम, पत्नी की हत्या का आरोपी निकला बीजेपी नेता पति

अजमेर: जिले में बीजेपी नेता ने ही की थी पत्नी की गला काटकर हत्या. घटना अजमेर जिले के किशनगढ़ की है, जहां हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. वहीं, पुलिस ने वारदात के बाद मुख्य आरोपी पति और बीजेपी नेता रोहित सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य आरोपी रवि की गिरफ्तारी और एक नाबालिग को डिटेन किया गया है. इस घटना के बारे में अजमेर पुलिस कप्तान वंदिता राणा ने सोमवार को खुलासा करते हुए अहम जानकारी दी है.

एसपी वंदिता राणा के अनुसार, रोहित सैनी भाजपा उदयपुर कलां ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष है और उसकी किसी महिला से अवैध संबंध थे. पत्नी संजू (33) इस रिश्ते में रोड़ा बन रही थी, जिसके चलते रोहित ने उसे रास्ते से हटाने की ठानी और करीब 15 दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था. जिसके बाद उसने हत्या को अंजाम भी दे दिया है.

बताया जा रहा है कि रविवार (10 अगस्त) को रोहित सैनी अपनी घायल पत्नी को लेकर किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचा और दावा किया कि रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने हमला कर उसकी पत्नी का गला रेत दिया. खुद को भी मामूली चोटें दिखाकर उसने घटना को लूटपाट का रंग देने की कोशिश की. चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित का उपचार किया गया. प्रारंभिक जांच में रोहित का बयान संदिग्ध पाया गया. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की, जिसमें सच सामने आ गया. रोहित ने कबूल किया कि उसी ने पत्नी की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया.

एसपी वंदिता राणा के अनुसार, घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपियों ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए मृतका के कान के सोने के झुमके भी उतार लिए थे, ताकि मामला लूटपाट जैसा लगे. हत्या के बाद मृतका के परिजन बच्चों के भविष्य और आर्थिक मदद की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.

Advertisements
Advertisement