ब्यावर में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, लोगों को धमकाकर करता था वसूली…नकली प्रेस कार्ड बरामद

ब्यावर: पत्रकारिता के नाम पर लोगों को धमकाने और झूठी पहचान बताकर फायदा उठाने वाले एक फर्जी पत्रकार को ब्यावर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से ‘GTV राजस्थान’ मीडिया के नाम से बना नकली पहचान पत्र भी जब्त किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह आई.पी.एस. के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूषण शर्मा व वृताधिकारी ब्यावर विजय कुमार की देखरेख में थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने यह कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति GTV राजस्थान का पत्रकार बनकर लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार दिलीप चौहान (GTV राजस्थान, ब्यावर) ने पुलिस को बताया कि एक रिपोर्ट के दौरान उनके नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को GTV राजस्थान से जुड़ा बताया. पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया कि वह व्यक्ति शहर में घूमकर पत्रकारिता के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को नगर परिषद क्षेत्र से पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वह किसी भी मीडिया संस्थान से जुड़ा नहीं है और उसके पास मौजूद पहचान पत्र फर्जी है.

आरोपी की पहचान बैनीसिंह(35) पुत्र लाडूसिंह, निवासी रामदेव कॉलोनी, सेंदरिया थाना, ब्यावर सिटी के रूप हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

 

 

 

Advertisements