Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में रिक्शा स्टैंड पर टोकन को लेकर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

सुल्तानपुर जिले में कोतवाली नगर के करौदिया स्टैंड पर टोकन शुल्क को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसके साथियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है. घटना का वीडियो सामने आया है. धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर गांव निवासी अफरोज बानो, अपने ई-रिक्शा (UP44 ET 2273) से नाजिस सैफ और अन्य लोगों के साथ स्टेशन जा रही थीं. करौदिया स्टैंड पर पहुंचने पर स्टैंड कर्मियों ने 10 रुपये का टोकन शुल्क मांगा. इस पर विरोध करने पर स्थिति बिगड़ गई.

स्टैंड के मोनू चौबे (निरालानगर निवासी), अजय राम और भारत (करौदिया निवासी) समेत कुछ अन्य लोगों ने महिला और उसके साथियों के साथ गाली-गलौज की. उन्होंने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में जाबिर सैफ और साबिर को पैर और सिर में चोटें आईं. अफरोज का मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और मकसूद भी घायल हुआ. अफरोज के कान का झुमका भी गिर गया। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement