उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कर्ज के दबाव में अपने ही कर्मचारी ने मालिक के साथ धोखा कर डाला. सदर कोतवाली इलाके के बुद्ध बाजार में एक मशहूर कपड़ों की दुकान से 6 लाख 71 हजार रुपये की चोरी हुई. मालिक ने पुलिस में केस दर्ज करवाया. पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि पैसे की चोरी किसी और ने नहीं बल्कि, उसी के 10 साल पुराने कर्मचारी ने की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है.
तीन अगस्त की रात को आरोपी ने साजिश रची. उसने दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद किए, ऊपरी गेट को जानबूझकर खुला छोड़ा और फिर छत के रास्ते दुकान में घुसकर गल्ले से 6 लाख 75 हजार रुपये चुरा लिए. इसके बाद वो फरार हो गया.
दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. एक विशेष टीम गठित की गई और मुखबिर की सूचना के साथ-साथ तकनीकी जांच के जरिए पुलिस ने आरोपी को 11 अगस्त को धर दबोचा. उसके कब्जे से 6 लाख 71 हजार 410 रुपये बरामद कर लिए गए. आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए इस चोरी को अंजाम दिया था. चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली गई है.
मुरादाबाद जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजार में रहने वाले राजीव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उनकी कपड़े की दुकान से 6,75,000 रुपये की चोरी हो गई है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच के लिए एक टीम का गठन किया.
पुलिस की जांच में पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अनिकेत राजीव का नौकर है. पुलिस अधिकारी कुमार रणविजय सिंह के निर्देशन में टीम ने आरोपी अनिकेत को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया पूरा पैसा बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.