रायबरेली: ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन हो रही इन घटनाओं से ट्रेनों को तो क्षति हो रही है, लेकिन उससे कहीं अधिक ये ट्रेनों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं.कारण कुछ भी हो, लेकिन हकीकत यह भी है कि अराजकतत्वों के हौसले बढ़ रहे हैं और जिम्मेदार ट्रेनों की सुरक्षा में फेल साबित हो रहे हैं.
ऐसी ही एक और घटना में सोमवार को रायबरेली में हुई. प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी कर दी.देर शाम अराजकतत्वों ने रामचन्द्र पुर हाल्ट के पास ट्रेन में पत्थर फेंक दिया.इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई.पथराव की वजह से ट्रेन के कोच नंबर सी-10 दरवाजे का शीशा क्रेक हो गया.
आरपीएफ की टीम सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है.प्रयागराज से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन वंदे भारत पर रामचन्द्र पुर हाल्ट के पास अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया.इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. जब गाड़ी रामचंदपुर से निकली तो कोच संख्या सी-10 के दाहिने साइड के दरवाजा का शीशा क्रेक हो गया. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ऊंचाहार की टीम ने मौके पर पहुंच कर पत्थरबाजी करने वाले युवकों के बारे में पता लगा रही है.
आरपीएफ इंचार्ज एस के सिंह ने बताया कि करीब पौने पांच बजे रामचन्द्र पुर हाल्ट के पास कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी करने की सूचना मिली थी. टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.