आधी रात को घरों पर ईंट-पत्थर की ‘बारिश’… श्योपुर के बंजारा डैम के पास कॉलोनी में अजीबोगरीब वारदात

मध्यप्रदेश :  श्योपुर में बीते तीन दिनों से भट्टा बस्ती में निवासरत लोगों के घरों पर पत्थरों की बरसात हो रही है.पत्थरों की बरसात से लोग दहशत में आ गए है.लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी.जब पुलिस ग्रामीणों की शिकायत की जांच करने ग्राम पहुंची तो उसी दौरान लोगों के घरों पर पत्थरों की बरसात प्रारंभ हो गई.

 

 

हालांकि अभी तक घरों पर पत्थर कहां से आ रहे इसका खुलासा नहीं हो पाया है.बीते तीन दिनों से बरस रहें पत्थर से भट्टा कॉलोनी निवासी लोगों घरों में लगी सीमेंट शीट एवं कवेलू फुट गए है.रविवार की रात करीब 12 को इन ग्रामीणों ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों से चर्चा कर ही रहे थे कि उसी दौरान लोगों के घरों पर पत्थर बरसने लगे.

 

 

पुलिसकर्मियों ने आसपास जाकर देखा तो कहीं भी पत्थर फेंकने वाला नजर नहीं आया.रहवासी सलमान और अहमद ने बताया कि हम लोग दिन एवं रात्रि में गश्त भी कर रहे हैं, लेकिन पत्थर कहां से आ रहे इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पत्थर अभी केवल मकानों पर ही बरसे हैं और घरों से जब लोग बाहर निकल रहे है.तब बह भी घायल हो रहे है.लेकिन तीन दिन से बरस रहे पत्थर से लोग दहशत में जीने को मजबूर हो गए हैं.

 

 

रहवासी सलमान और अहमद ने बताया कि अचानक तीन दिनों से पत्थरों की बारिश हो रही है.हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तो उनके सामने भी पत्थरों की बारिश हो रही थी. यह पता नहीं चल रहा है कि पत्थर आ कहा से रहे है. चारों तरफ से पत्थरों की बारिश हो रही है. कई महिला पुरुष उन पत्थरों की बारिश की चपेट में आ गए और घायल हो गए हैं. रात्रि में लोग घरों में सो नहीं पा रहे है. लोगों में दहशत का माहौल है.

 

Advertisements