Uttar Pradesh: बलिया के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली, दिप प्रज्वलित कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत

 

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा मां सरस्वती जी की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि “हर घर तिरंगा” न सिर्फ एक अभियान है, बल्कि यह भारत की एकता, अखंडता और गर्व का प्रतीक है. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे 08 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाएं. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित लगाए गए सभी स्टाल का भी अवलोकन किया. इस कार्यक्रम में कुंवर इंटर कालेज द्वारा नाटक, राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नाटक एवं संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें देशप्रेम की शपथ दिलाई. हम भारत के नागरिक, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने राष्ट्र के गौरव, सम्मान और एकता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. हम “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ को गर्व के साथ फहराएँगे. हम राष्ट्र के प्रतीकों का आदर करेंगे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. हम एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे. उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता भी प्रस्तुत किया गया.

जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के छात्र रोहित कुमार पटेल प्रथम स्थान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के छात्रा कुमारी आस्था गुप्ता द्वितीय स्थान, कुमारी मनीषा गोंड तृतीय स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के छात्र अनमोल जी चतुर्थ स्थान एवं चंदन कुमार यादव पंचम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ आनंद प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

Advertisements