मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के मंझौलिया चौक के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जाम में खड़े दूसरे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे खड़े दो टैंकर भी आपस में टकरा गए. हादसे में गया जिला निवासी ट्रक चालक प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वह करीब 2 घंटे तक ट्रक के केबिन में फंसा रहा. बाद में गैस कटर की मदद से केबिन काटकर उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय मुजफ्फरपुर-बरौनी हाईवे पर पहले से जाम लगा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने आकर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इससे आगे खड़े दो टैंकरों में भी टक्कर हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे के बाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गईं. गर्मी में राहगीर और यात्री परेशान हो गए.सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका.इस दौरान हाईवे पर स्थिति संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.