कोटा: जिले के केशोरायपाटन कस्बे में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल कोटा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम मोहम्मद असब है, जो केशोरायपाटन का निवासी है. बताया जा रहा है कि घटना के समय वह दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत कोटा जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.