बिहार: बगहा में बाघ का कहर – किसान को मारकर खा गया, टाइगर ट्रैकर पर भी हमला; 35 सेकेंड की जंग CCTV में कैद

बगहा : बिहार के बगहा में सोमवार को बाघ ने दहशत फैला दी. गोवर्धना इलाके के रहने वाले 65 वर्षीय किसान मथुरा महतो पर खेत में काम करते समय बाघ ने हमला कर दिया.गवाहों के मुताबिक, बाघ अचानक जंगल से निकलकर किसान पर पीछे से झपटा और उन्हें घसीटते हुए जंगल में ले गया.इस दौरान उसने किसान के सिर और गले का हिस्सा खा लिया.घटना की सूचना पर वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम, जिसमें सीनियर टाइगर ट्रैकर विजय उरांव भी शामिल थे, मौके पर पहुंची. टीम झाड़ियों के पास बाघ की मूवमेंट ट्रैक कर रही थी, तभी अचानक बाघ झाड़ियों से निकलकर विजय उरांव पर टूट पड़ा.

हमले का वीडियो अब सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बाघ ने विजय को दबोच लिया है.वह जमीन पर गिर जाते हैं और बाघ उनके पैर को मजबूती से जकड़ लेता है. टीम के अन्य सदस्य तुरंत लाठी-डंडों से बाघ पर हमला करते हैं. करीब छह वनकर्मी बाघ को मारकर पीछे हटाने की कोशिश करते हैं। लगभग 35 सेकेंड की इस खतरनाक जंग के बाद बाघ की पकड़ ढीली पड़ती है और साथी विजय को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला इतनी तेजी से हुआ कि विजय उरांव को संभलने का मौका ही नहीं मिला.यदि टीम के बाकी सदस्य समय रहते प्रतिक्रिया न करते, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ को ढूंढने और उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में वापस भेजने की कोशिश की जा रही है.हालांकि, हमले के बाद बाघ जंगल के अंदर गहराई में चला गया, जिसके चलते ट्रैकिंग ऑपरेशन जारी है.स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी दहशत है. ग्रामीणों ने खेतों में काम करते समय सतर्कता बढ़ाने और बाघ की निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. वहीं, घायल विजय उरांव का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisements