Left Banner
Right Banner

Bihar: सीतामढ़ी में मां-बेटी का शव पेड़ से लटका मिला – रेप के बाद हत्या की आशंका, पहचान अज्ञात

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई.गांव के आम के पेड़ से एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी का शव लटका मिला. महिला की उम्र करीब 35 वर्ष और बच्ची की उम्र लगभग सात वर्ष आंकी जा रही है। दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.स्थानीय महिलाओं ने सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने खेत जाते समय यह भयावह दृश्य देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी. मौके पर देखते ही देखते भीड़ जुट गई और पुलिस को खबर दी गई. बाजपट्टी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की.

प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.पुलिस ने बताया कि दोनों के गले में एक ही साड़ी के दोनों छोर से फंदा बनाया गया था. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे, ब्लाउज फटा था और जीभ बाहर निकली हुई थी. उसके बाल बिखरे हुए थे, जिससे संघर्ष के संकेत मिलते हैं. बच्ची व्हाइट और ब्लैक स्कर्ट तथा क्रीम कलर की टॉप पहने थी. उसके पैर जमीन से सटे थे और जीभ बाहर निकली हुई थी.घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों की जांच कर रही है, ताकि शवों की पहचान हो सके.

थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला रेप के बाद हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. फिलहाल, पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई है.इस वारदात से गांव में दहशत और आक्रोश फैल गया है.

Advertisements
Advertisement