Left Banner
Right Banner

Bihar: भागलपुर में लोन के नाम पर ठगी, कुंवारी और विधवा महिलाओं से जबरन सिंदूर भरवाकर निकाले लाखों रुपए

भागलपुर : भागलपुर में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी दंपति ने लोन दिलाने के नाम पर गरीब महिलाओं को निशाना बनाया.मामला बायपास इलाके का है, जहां टीपू और उसकी पत्नी पूजा डाटबाट इलाके में किराए के मकान में रहकर यह गोरखधंधा चला रहे थे.

पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी के अनुसार, उन्होंने 20 हजार रुपए का लोन लेने के लिए आवेदन किया था. आरोपी ने उनका आधार कार्ड लेकर चार-पांच अलग-अलग बैंकों से अधिक राशि का लोन निकलवाया और उन्हें कम रकम दी. इसी तरह कई अन्य महिलाओं को भी फंसाया गया.आरोप है कि आरोपी विशेष रूप से कुंवारी और विधवा महिलाओं को कहता था कि शादीशुदा होने पर ही लोन मिलेगा.इसके लिए वह जबरन उनकी मांग में सिंदूर भरवाकर फोटो खींचता और फिर कागजी प्रक्रिया शुरू करता.महिला लाछो देवी ने बताया कि सिंदूर भरवाने के बाद फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन लिया जाता था, लेकिन जो रकम बैंक से मिलती थी, उसमें से बहुत कम हिस्सा पीड़ित को दिया जाता था. ग्रामीण नरेश के मुताबिक, आरोपी लोगों से कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर बड़ी रकम निकाल लेता और महज दो-तीन हजार रुपए देकर बाकी रकम बाद में देने का झांसा देता था.ठगी का पता तब चला जब बैंकों से किस्त चुकाने के लिए फोन आने लगे.

वाइपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. शिकायत मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी. यह मामला ग्रामीणों में भारी आक्रोश का कारण बना हुआ है और पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है.

Advertisements
Advertisement