Left Banner
Right Banner

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा: थाना बुढादीत पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान शुभम मीणा (22) पुत्र लक्ष्मीनारायण मीणा, निवासी बुढादीत, थाना बुढादीत, जिला कोटा के रूप में हुई है.

पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि 7 अगस्त 2025 को पीड़िता ने थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक इटावा शिवम जोशी (आरपीएस) और थानाधिकारी रघुवीर सिंह हाड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.

तकनीकी मदद और लगातार प्रयासों से टीम ने फरार आरोपी को उसके घर से डिटेन कर गिरफ्तार किया. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement