Left Banner
Right Banner

Bihar: मोतिहारी में जमीन विवाद ने ली महिला की जान, हाथ-पैर बांधकर पीट-पीटकर की हत्या

मोतिहारी :मोतिहारी के भोपतपुर थाना क्षेत्र में एक कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा विवाद सोमवार की रात खूनी रूप ले लिया.आरोप है कि पड़ोसी ने 55 वर्षीय सुशीला देवी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका सुखल सहनी की पत्नी थीं. घटना के वक्त वह घर पर अपनी बहू के साथ थीं, क्योंकि पति और बेटा मजदूरी के सिलसिले में बाहर थे.जानकारी के अनुसार, मृतका और उनके पड़ोसी भुजाली सहनी के बीच पिछले पांच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. सोमवार सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सास-बहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को पंचायत में सुलझाने की सलाह दी थी. इसी दौरान आरोपी ने धमकी दी कि शिकायत का अंजाम भुगतना पड़ेगा.

रात में जब सुशीला देवी शौच के लिए बाहर निकलीं, तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. उनका हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.बहू अंजलि देवी ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक सुशीला देवी की मौत हो चुकी थी.बहू के चिल्लाने पर आरोपी शव को ठिकाने लगाने से पहले ही भाग गए.

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सदर डीएसपी जितेश पांडे ने बताया कि मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.इस वारदात ने पूरे गांव को दहला दिया है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

Advertisements
Advertisement