औरंगाबाद: राजस्व कर्मचारी 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, टिफिन में छिपाकर ले रहा था रिश्वत

औरंगाबाद: 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों निगरानी विभाग की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार ओबरा प्रखंड क्षेत्र के सोनहुली में कार्यरत थे, इसके अलावा उब का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, परिमार्जन प्लस पोर्टल पर भूमि का कागजात अपडेट करने के लिए उन्होंने मानिकपुर गांव निवासी उदय कुमार से 1.75 लाख रूपये की मांग की थी. उसने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी. इसकी शिकायत पर निगरानी की टीम ने मामला दर्ज किया.

निगरानी टीम राजस्व कर्मचारी के गतिविधियों पर नजर रख रही थी. मंगलवार को सूचना पर निगरानी विभाग की टीम ओबरा पहुंची व राजस्व कर्मचारी को घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी विभाग के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारी ने हाथ में पैसा नहीं लिया. उसने दो कंप्यूटर ऑपरेटर के सामने ही आवेदनकर्ता को टिफिन में पैसा डालने के लिए बोला. टिफिन में पैसा डालने के बाद निगरानी विभाग ने उसे दबोच लिया गया, फिलहाल मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

शिकायत कर्ता उदय कुमार ने कहा है कि मैंने ऑनलाइन फॉर्म भरा था. कर्मचारी ने कहा कि पैसे दोगे, तो मैं इसे ऑनलाइन अपडेट करूंगा. ऐसा नहीं करोगे, तो रसीद नहीं कटेगा। एक लाख 70 हजार रूपये की मांग की गई थी. इन्होंने कहा था कि 20 हजार रूपये कर्मचारी के लिए है। 1.50 लाख रूपये सीओ के लिए था। शुरू में 20 हजार रूपये की मांग थी. निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रमोद कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की थी. मामले की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. राजस्व कर्मचारी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया.

Advertisements