Left Banner
Right Banner

Tata Punch का ‘भौकाल बिगाड़ने’ लॉन्च हुई नई कार, कीमत ₹7.91 लाख से शुरू, फीचर्स भी धांसू

टाटा पंच, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से टक्कर के लिए सिट्रोएन ने भारत में नई C3X SUV लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत ₹7.91 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है. यह कार कंपनी की उस स्ट्रैटजी के तहत लॉन्च की गई है, जिसमें मकसद बिक्री बढ़ाना है. नई कार स्टैंडर्ड Citroen C3 पर पर बेस्ड है, लेकिन इसमें ज्यादा फीचर्स और सुविधाएं दी गई हैं. खास बात यह है कि जहां C3 को हैच विथ अ ट्विस्ट कहा गया था, वहीं C3X को SUV बताया गया है.

C3X की कीमत नेचुरली एस्पिरेटेड मैनुअल के लिए ₹7.91 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर टर्बो ऑटोमैटिक के लिए ₹9.89 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है. ग्राहक कुछ वेरिएंट्स में HALO 360 डिग्री कैमरा सिस्टम को पेड ऐड-ऑन के रूप में ले सकते हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी सितंबर 2025 की शुरुआत में होगी. यह कार भारतीय बाजार में हुंडई एक्स्टर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियों को भी टक्कर देगी.

इंजन और माइलेज

C3X दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे. पहला 1.2-लीटर PureTech 82 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. दूसरा 1.2-लीटर PureTech 110 टर्बोचार्ज्ड इंजन, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि टर्बो वेरिएंट 0100 किमी/घंटा की रफ्तार 10 सेकंड से कम समय में पकड़ लेता है और 19.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.

सेफ्टी और कम्फर्ट

नई SUV में सिट्रोएन एडवांस कम्फर्ट सस्पेंशन है, जिसे भारतीय सड़कों के लिए खास तौर पर ट्यून किया गया है. कंपनी के अनुसार इससे फ्लाइंग कारपेट जैसी स्मूद राइड मिलती है. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ESP, ABS with EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS, हाई-स्पीड अलर्ट और परिमीट्रिक अलार्म शामिल हैं.

फीचर्स

स्टैंडर्ड C3 के मुकाबले C3X में 15 नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें प्रोक्सी सेंस पेसिव एंट्री और पुश स्टार्ट सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट हैंड्स-फ्री एक्सेस, क्रूज कंट्रोल विद स्पीड लिमिटर, HALO 360 डिग्री कैमरा सिस्टम , ऑटो-डिमिंग IRVM, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, LED DRLs और LED इंटीरियर लाइटिंग शामिल हैं. इसके अलावा केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन और भारतीय गर्मियों के लिए खास ट्रॉपिकलाइज्ड ऑटोमैटिक AC दिया गया है. इसके अलावा, रियर USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और 315 लीटर का बूट स्पेस इसे रोजमर्रा और वीकेंड दोनों के लिए प्रैक्टिकल बनाता है.

Advertisements
Advertisement