कर्नाटक: मिड डे मील में बांटे गए अंडे, छात्रों ने कर दिया विरोध… 70 ने तो स्कूल ही छोड़ा

कर्नाटक के मांड्या तालुका के अलाकेरे गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. यहां एक सरकारी स्कूल के 70 छात्रों ने अंडे बांटने के विरोध में स्कूल छोड़ दिया. स्कूल में छात्रों को अंडे बांटने को लेकर बहस हुई. अधिकांश अभिभावकों ने पहले कहा था कि अगर बच्चों को अंडे दिए गए तो वो उनका स्कूल बदलवा देंगे. वहीं कुछ अभिभावकों ने स्कूल में अंडे दिए जाने की मांग की थी.

इसके बाद दुविधा में फंसे स्कूल प्रशासन ने नियमों के अनुसार अंडे बांटना शुरू कर दिया. इसके बाद, बच्चों ने सामूहिक रूप से स्कूल छोड़ दिया है. इस सरकारी स्कूल में कुल 124 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें से 70 से अधिक छात्र अब स्कूल छोड़ चुके हैं. छात्रों के अभिभावकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.

पिछले महीने हुआ था स्कूल में अंडे बांटने को लेकर विवाद

छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि उनको अपने बच्चों को ऐसी जगह नहीं पढ़ाना है, जहां धार्मिक भावनाओं की कद्र नहीं की जाती है. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर भी निशाना साधा है. पिछले महीने मांड्या तालुका के अलाकेरे गांव के इस सरकारी स्कूल में अंडे बांटने को लेकर विवाद हुआ था. चूंकि स्कूल के पास ही वीरभद्रेश्वर स्वामी मंदिर है, इसलिए कहा गया कि स्कूल में अंडे नहीं बांटे जाने चाहिए.

कुछ अभिभावकों ने स्थानीय लोगों की इच्छा के अनुसार मंदिर के आसपास मांसाहारी भोजन और अंडों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. इसी वजह से, एसडीएमसी ने स्कूल में अंडे न बांटने का भी फैसला किया था. अंडों की जगह स्कूल में केले या मिठाइयां बांटी जा रही थीं, लेकिन स्कूल में हाल ही में फिर से अंडे बांटने का फैसला किया गया, जिसका कई अभिभावकों ने विरोध किया.

अभिभावकों ने कही थी ये बात

पिछले महीने ज्यादातर अभिभावकों ने कहा था कि हमें बच्चों को स्कूल में अंडे दिए जानें से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन चूंकि इस इलाके में एक मंदिर है. इसलिए स्कूल में अंडे नहीं पकाए जाने चाहिए. हमारी धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. जिन बच्चों को अंडे चाहिए स्कूल प्रशासन अंडे उनके घर पहुंचा दे. अगर स्कूल में अंडे दिए गए तो हम अपने बच्चों को यहां से निकालकर दूसरे स्कूल में भेज देंगे.

वहीं अभिभावकों के एक और समूह ने स्कूल में अंडे देने पर जोर दिया, तो अधिकारी और शिक्षक दुविधा में पड़ गए. आखिरकार, अंडे बांटने का काम शुरू किया गया. अब छात्र सामूहिक रूप से स्कूल छोड़कर चले गए हैं.

Advertisements