श्योपुर : जिले की विजयपुर तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ विभाग द्वारा स्वीकृत सिविल अस्पताल के लिए विजयपुर से करीब 7 किलोमीटर दूर बंधपुरा में स्थल चयन का विरोध अब परवान पर है.प्रशासन द्वारा चयनित स्थल को बदलने की मांग को लेकर विजयपुर में आज 12 अगस्त को पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा के द्वारा महा पंचायत बुलाई गई.
विजयपुर प्रभु उत्सव वाटिका में आयोजित हुई विशाल महापंचायत में विजयपुर क्षेत्र के करीब 50 गांव से हजारों की तादात में इकठ्ठा होकर आरपार की लड़ाई के लिए आगे की रणनीति का फैसला किया गया. इस विशाल महापंचायत में करीब 5 हजार लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस विशाल महापंचायत में पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा समेत कई दिग्गज नेता और 50 गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने विजयपुर सिविल अस्पताल के लिए पुराने भवन में स्वीकृति प्रदान भी कर दी है.प्रशासन ने स्थल चयन को लेकर दूसरी जगह स्थान आरक्षित करने की बात कही जा रही है.जो ग्रामीण होने नहीं देंगे
ग्रामीण बोला पुराने अस्पताल में बना नया भवन दो दूंगा 5 लाख
इस विशाल महापंचायत में बैनीपुरा गांव निवासी आशु शर्मा ने यह ऐलान कर दिया कि विशाल महापंचायत में मौजूद लोग आश्चर्य हो गए, उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अगर पुराने अस्पताल भवन में नया भवन बनाया जाता है तो वह खुशी से 5 लाख रुपए की राशि निर्माण एजेंसी को देंगे.इसके अलावा उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार लगातार विकास के लिए करोड रुपए खर्च कर रही है परंतु जिले में बैठे जिम्मेदार उसे राशि को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं.