ओडिशा: घर में घुसकर की जबरदस्ती, 6 साल के बेटे के सामने काट डाला मां का गला, हो गए फरार

ओडिशा के नयागढ़ के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में एक 6 साल के मासूम के सामने उसकी मां की गला काटकर हत्या कर दी गई. ये घटना भापुर गांव से सामने आई, जहां 6 साल के बच्चे के सामने एक विधवा महिला को गला काटकर मार डाला. इस खौफनाक वारदात का खुलासा खुद उसी 6 साल के बेटे ने किया. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मृतका का नाम जयंती बेहरा था. दो साल पहले उनके पति मिटू बेहरा की बिजली विभाग में काम करते समय मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद से जयंती अपनी 11 साल की बेटी और 6 साल के बेटे के साथ भापुर में किराए के मकान में रह रही थी. बताया जा रहा है कि रविवार को जयंती के पति का श्राद्ध था. इसी दिन वेदेश्वर गांव के दो युवक जयंती के घर में घुसे. वह महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे और अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने लगे. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी हो गई.

खून से लथपथ पड़ी थी जयंती की लाश

इसी दौरान महिला के 6 साल के बेटे के सामने ही एक युवक ने तेज धारदार हथियार से उसका गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह सब देखकर मासूम बच्चा घर से बाहर भागा और उसने रोते हुए शोर मचाया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. बच्चे को संभाला और घर के अंदर जाकर देखा तो जयंती खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि आरोपी पीछे के दरवाजे से फरार हो गए थे. लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फतेहगढ़ पुलिस को दी.

दो लोगों को हिरासत में लिया गया

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और हत्या से जुड़े कई अहम सबूत इकट्ठा किए. एसडीपीओ मदन मोहन सामल ने बताया घटना की सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पर हमें खून से लथपथ महिला की लाश मिली, जिसके गले को बर्बरता से काटा गया था. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisements