सुल्तानपुर जिले में मोस्ट कल्याण संस्थान के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट के सामने मंगलवार को प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन समरथपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश के समर्थन में किया गया. संस्थान के निदेशक श्याम लाल ने बताया कि धनपतगंज ब्लॉक के समरथपुर में शिक्षक ओमप्रकाश से भीड़ ने नाक रगड़वाई थी.
यह घटना एक छात्रा को कांवड़ यात्रा के लिए छुट्टी न देने के कारण हुई. शिक्षक ने 16 जुलाई को स्कूल समय में बिना अभिभावक की अनुमति के छुट्टी देना उचित नहीं समझा. 22 जुलाई को कुछ लोगों ने एकत्र होकर शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया. संस्थान की मांग है कि इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही शिक्षक को तुरंत बहाल किया जाए. श्याम लाल ने कहा कि यदि शिक्षक ने कोई गलती की है तो प्रशासन कार्रवाई करे. लेकिन भीड़ द्वारा इस तरह की कार्रवाई करना अनुचित है.
उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए. प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी और सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाक़ात किया लेकिन प्रदर्शन कारी माने नहीं और सत्याग्रह पर बैठ गए.