विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत कार्यालय में कलेक्टर रोहित व्यास एवं वनमण्डलाधिकारी शशि कुमार की मौजूदगी में जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत अंतर्राज्यीय हाथी-मानव द्वंद को कम करने के उद्देश्य से कार्यशाला सह गज संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाथी विशेषज्ञों ने हाथियों के व्यवहार, पारिस्थितिकीय तंत्र में उनकी भूमिका तथा संरक्षण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जागरूकता बढ़ाने हेतु चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गुमला से आए प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी आदर्श शरण ने हाथी प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही बी.एफ.ओ. नरेश कुजूर एवं आर.आर.टी. सदस्य राजेश राम ने गजरथ गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की, वहीं यू.एस.टी.आर. श्री लालबहादुर ने गजसंकेत ऐप के उपयोग और महत्व पर प्रकाश डाला। रांची से आए हाथी विशेषज्ञ श्री तपश कर्माकर ने हाथी-मानव द्वंद के कारण, उसके प्रभाव तथा समाधान पर विस्तार से बताया। सीनियर फील्ड ऑफिसर, वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, श्री सुशांत गौड़ा ने हाथी कॉरिडोर संरक्षण एवं प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।
हाथी विशेषज्ञ मंसूर खान ने हाथी संरक्षण में जनसहभागिता बढ़ाने और जागरूकता लाने के उपाय बताए। डिप्टी डायरेक्टर एवं रीजनल हेड सेंट्रल इंडिया, वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया राजेंद्र मिश्रा ने हाथियों के पारिस्थितिकीय महत्व एवं उनके व्यवहार पर जानकारी दी। वहीं रीलॉन एयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं सह-संस्थापक श्री अभिनंदन तिवारी ने ड्रोन तकनीक और इसके संरक्षण कार्यों में उपयोग पर विस्तार से बताया।
*हाथी संरक्षण जागरूकता हेतु चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित*
कार्यक्रम के तहत हाथी संरक्षण जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में, 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्रेयष धुरिया, द्वितीय स्थान कु. हिमांशी कुजूर तथा तृतीय स्थान वैभव भगत ने प्राप्त किया। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान तौसिफ शाह, द्वितीय स्थान कु. निशा तिग्गा और तृतीय स्थान कु. नेहा यादव को मिला। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान कु. दीक्षा गुप्ता, द्वितीय स्थान कु. अंशिका तिग्गा एवं तृतीय स्थान कु. लीलावती बंजारा ने हासिल किया। वहीं 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान अनुरूप तिग्गा, द्वितीय स्थान कर्मा सन्यासी तथा तृतीय स्थान कु. चांदनी को प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर वनमण्डल जशपुर के समस्त उपवनमण्डलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी, कर्मचारीगण एवं आर.आर.टी. सदस्य उपस्थित रहे।