Left Banner
Right Banner

बहराइच में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर ट्रेलर और बस में जोरदार टक्कर, दो घायल, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के बहराइच -नानपारा लखीमपुर हाईवे राइबोझा पुल पर सुबह लगभग 6 बजे माल लदी ट्रेलर व खाली बस में जोरदार टक्कर हो गई इस टक्कर में दोनों चालक घायल हो गए, एक चालक की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है.जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है.

 

 

मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबोझा पुल पर मंगलवार की सुबह लगभग 6:00 सामान से लदे ट्रेलर यूपी 53 जीटी 5850 एवं खाली बस जिसका नंबर यूपी65बीटी7171 की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये.और देखते ही देखते मार्ग पर लंबा जाम लग गया.इस सड़क दुर्घटना में दोनों चालको को चोटे आई है.

 

 

एक चालक जिसका नाम गुड्डू पुत्र महबूब उम्र 56 वर्ष माहुल आजमगढ़ को एंबुलेस से सीएचसी मोतीपुर में भर्ती करवाया गया है.जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया है वही एक चालक का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.मोतीपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर हाइड्रा से क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटाकर आवागमन बहाल कराया गया.मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

Advertisements
Advertisement