सुपौल : मरौना थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में मंगलवार को चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने एक चोर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसका सिर मुंडवा दिया, चप्पल का माला पहनाकर चेहरे पर कालिख-चूना पोत दिया और पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे. घटना से जुड़े फोटो और पंचायत के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है.
जख्मी युवक बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या-4 स्थित पंचगछिया कोनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दानापुर गांव के एक घर में बकरी चोरी की नीयत से वह घुसा था. इसी दौरान घर के सदस्यों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और उसे पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह जख्मी हो गया.
इसके बाद उसका सिर मुंडवाकर गले में चप्पल की माला डाल दी गई. चेहरा कालिख और चूना से पोतकर पूरे गांव में जुलूस की तरह घुमाया गया. इस दौरान कई लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाते रहे. मरौना थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को मिली है.
लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस प्रसारित वीडियो और फोटो की जांच कर रही है, ताकि घटना के समय मौजूद लोगों की पहचान की जा सके और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा सके.