श्रावस्ती: पयागपुर थाना क्षेत्र में बनकटा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब बहराइच की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पयागपुर से बहराइच जा रही एक पल्सर बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पल्सर बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार श्रीकांत तिवारी (50) और धर्मेंद्र तिवारी (24) की मौके पर ही मौत हो गई.
ये दोनों श्रावस्ती जिले के रहने वाले थे और किसी काम से जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी. हादसे के बाद कार चालक घबराकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी हड़बड़ी में उसने एक और बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बुलेट पर सवार अतहा मोहम्मद और आस मोहम्मद (62) भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पयागपुर पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके.