बहराइच: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में नवागत जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया. आपको बताते चलें जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी के साथ पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनयन सिंह, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह, उपजिलाधिकारी नानपारा लाल धर यादव समेत जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी आदर्श थाना रुपईडीहा में अधिकारियों का काफिला पहुंचने के बाद सीधे थाना परिसर स्थित अतिथि गृह में पहुँचें, वहां पर पत्रकारों के परिचय के बाद जिलाधिकारी एवं एसपी ने स्थानीय पत्रकारों से वार्ता की.
इस दौरान सीमा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई. पत्रकारों ने सीमा पर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं की बिक्री की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया. इस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि इस विषय पर शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही, किसानों को मौजूदा समय में खाद की कमी से हो रही परेशानी का मुद्दा भी सामने रखा गया. जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार किसानों के लिए अधिक मात्रा में खाद भेजी गई है, लेकिन मांग अधिक होने से कुछ असुविधा उत्पन्न हुई है. उन्होंने इस पर जांच कराकर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया.
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी पैदल ही भारत-नेपाल सीमा की ओर रवाना हुए और सीमा सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने सीमा पार आने -जाने वाले लोगों की समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया. सीमावर्ती क्षेत्र में जिलाधिकारी का यह दौरा प्रशासनिक सक्रियता और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. इस अवसर पर एस एस बी 42 वाहिनी डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार एस, एस, बी, के जवान, रुपईडीहा पत्रकार संघ टीम एवं सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे.