सीकर: भाई पर तलवार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद

सीकर: जिले के थोई थाना इलाके के चीपलाटा गांव में भाई पर तलवार से हमला करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार घटना 11 अगस्त की है.

पीड़ित ओमप्रकाश मीणा गांव के शिवाजी मंदिर के चबूतरे पर बैठा था. इसी दौरान उसके भाई नंदराम मीणा ने पीछे से ओमप्रकाश पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में परिजन उसे 108 एंबुलेंस से थोई के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद घायल ओम प्रकाश को जयपुर रैफर कर दिया गया था. जहां उसका उपचार चल रहा है.

घटना के बाद घायल ओम प्रकाश के बेटे राहुल की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं एफएसएल टीम और एमओबी टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए थे. इधर पुलिस ने मंगलवार को मामले में आरोपी नंदराम मीणा निवासी रायसिंह की ढाणी चीपलाटा को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात के दौरान काम में ली गई तलवार भी जब्त कर ली है.

Advertisements