सहारनपुर में जैविक खाद प्लांट के नाम पर 10 लाख की ठगी, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

सहारनपुर: थाना नानौता पुलिस ने जैविक खाद प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लेते थे और फिर फरार हो जाते थे. इनके खिलाफ जिले के छह थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना देवबंद क्षेत्र के गांव शिवपुर निवासी गुरजीत सिंह ने 9 अगस्त 2025 को थाना नानौता में तहरीर दी थी.

शिकायत में आरोप था कि सुशील और उसके तीन साथियों ने जैविक खाद प्लांट लगाने के नाम पर उनसे करीब 10 लाख रुपये की ठगी की. गुरजीत सिंह का कहना था कि आरोपियों ने निवेश पर भारी मुनाफा देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन रकम मिलने के बाद उनका कोई अता-पता नहीं रहा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम ने देवबंद के ठसका रोड से संजीव कुमार और सुशील को गिरफ्तार कर लिया.

इनके पास से एक लाख रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी संगठित तरीके से ठगी का नेटवर्क चला रहे थे और अब तक कई लोगों को इसी तरह अपना शिकार बना चुके हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है और बरामद मोबाइल व दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Advertisements