मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने घर के पीछे पत्नी प्रिसिला चैन की एक शानदार मूर्ति बनवाई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अपनी पत्नी की मूर्तियां बनाने की रोमन परंपरा को वापस लाया. फोटो में चैन मूर्ति के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट में जुकरबर्ग ने डैनियल आर्शम को भी टैग किया है, जिन्होंने प्रिसिला चैन की यह अद्भुत प्रतिमा बनाई है. वे विविध प्रकार की मूर्तियों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. जुकरबर्ग के यार्ड में स्थापित यह मूर्ति इंद्रधनुषी नीले और हरे रंग (लगभग हल्के नीले रंग) की है, जिसके शरीर पर चांदी का लबादा चढ़ा हुआ है. चांदी का लहंगा परी के पंखों की तरह दिख रहा है. यह शानदार मूर्ति जंगल और छोटे पौधों से घिरी हुई है.
जुकरबर्ग की इस पोस्ट पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लोगों की मिली-जुली राय देखने को मिली. कई लोगों ने उनके विचारशील उपहार की प्रशंसा की, जबकि कुछ लोगों ने इसे उनका जुनून कहा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि अपने लिए भी एक ऐसा आदमी ढूंढ़ो, जो तुम्हारी मूर्तियां बनाए. दूसरे यूजर ने कहा कि यह टॉप लेवल का है, मैचिंग मग भी बहुत बढ़िया है. तीसरे यूजर ने कहा कि यह सुंदर और कुल मिलाकर कमाल का है. शाबाश जुक. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाई ये वीडियो और पिक्चर शेयर करके दूसरे के घर में आग लगा देगा.