फतेहपुर: जिले के आबूनगर रेडाइया स्थित विवादित स्थल मकबरा/मन्दिर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सहित पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार देर रात स्थलीय निरीक्षण किया. मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि विवादित स्थल में किसी को भी जाने की अनुमति नही है. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निगरानी बनाई गई है. क्रम वाइज निगरानी व देखरेख की जा रही है. दर्ज मुकदमों के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कुछ नही कहा.
उनका कहना रहा कि एक पक्ष के द्वारा 16 अगस्त को विवादित स्थल में पूजा करने को लेकर कहा कि किसी को भी जाने नही दिया जायेगा. भीड़ के रूप में इंट्री नही होगी. उन सभी से वार्ता किया जायेगा. जबकि इस मामले में जिला अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि यह मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है. 2010 में अनार शिप का सिविल कोर्ट में दर्ज मुकदमा हुआ मंदिर और मस्जिद न नहीं है मामला.
यहां शांति व्यवस्था कायम है. दोनो पक्ष से वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है. जबकि दूसरे पक्ष के लोग अभी भी विवादित स्थल में पूजा करने की बात कह रहे है कि वह लोग वहां पूजा करेंगे लेकिन एसपी ने साफ तौर पर मना कर दिया. जब तक तैनात है पुलिस कोई नहीं यहां आ सकता.