उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी के साथ भागी बेटी को मृत मानते हुए परिजनों ने शोक सभा का आयोजन किया. इस शोक सभा के निमंत्रण पिता और भाई ने गांव और रिश्तेदारों के घर जा-जाकर बांटे. साथ ही उन्होंने सभी को बेटी के साथ रिश्ता खत्म करने की भी जानकारी दी. अब निमंत्रण कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
मामला ललितपुर जिले के मड़ावरा इलाके का है, जहां पर सोनम जैन एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती थी. 30 जुलाई को वह मोहल्ले के एक युवक के साथ चली गई. परिजनों ने बेटी को खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने थाने में बेटी के अपहरण होने की जानकारी दी थी. इस बीच एक दिन युवक ने फेसबुक पर लड़की के साथ शादी का सर्टिफिकेट शेयर कर दिया.
जिंदा बेटी की हुई शोक सभा
यह फोटो देखते ही परिजन काफी टूट गए और उन्होंने बेटी को मृत मानते हुए शोक सभा का आयोजन कर दिया. उन्होंने एक निमंत्रण कार्ड छपवाया और रिश्तेदारों और जानकारों के घर-घर जाकर उन्हें निमंत्रण कार्ड दिया. निमंत्रण कार्ड पर बेटी की फोटो छपी थी. साथ ही उस पर लिखा था कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सील चंद्र गौना वालों की द्वितीय पुत्री सोनम जैन का निधन दिनांक 30 दिन बुधवार को हो गया है.
200 लोग हुए शामिल
शोक सभा का कार्यक्रम 12 तारीख को विद्या विहार में सुबह 9:00 बजे होगा. पिता और भाई ने बेटी से रिश्ता खत्म करने की जानकारी देते सभी लोगों से शोक सभा में शामिल होने की अपील की. आज यानी मंगलवार को शोक सभा का आयोजन था, जिसमें 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए. आपको बता दे कि सील चांद गल्ला के फुटकर व्यापारी हैं और जैन समाज से आते हैं. उनके तीन बेटियां और एक बेटा है.
30 जुलाई को हुई थी लापता
बड़ी बेटी की शादी हो गई है, जबकि सोनम ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में प्राइवेट टीचर थी. वहीं उसकी छोटी बहन भी साथ में पढ़ती थी. 30 जुलाई को करीब 12:00 बजे स्कूल से ही लापता हो गई. वहीं, युवक सुनील का एक प्राइवेट कंपनी में फाइनेंस का काम करता है और परिहार खंगार कास्ट से आता है. उसके पिता पल्लेदारी का काम करते हैं और दो भाइयों में छोटा था. बड़े भाई की शादी हो चुकी है.
सुनील का घर भी मोहल्ले में ही दो घर छोड़कर है, जब लड़की के परिवार को उसके साथ जाने का पता चला तो परिजनों ने थाने में बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था. इसके बाद सुनील ने फेसबुक पर शादी का सर्टिफिकेट 6 अगस्त को शेयर किया था.