टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के मैदान में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. बड़ी बात ये है कि रोहित शर्मा वापसी के लिए उस शख्स के पास ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं जिसे हाल ही में टीम इंडिया ने बाहर का रास्ता दिखाया. बात हो रही है टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की जिनके साथ रोहित शर्मा ट्रेनिंग करते नजर आए. मुंबई में रोहित शर्मा ने अभिषेक के साथ काफी समय बिताया. रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की जिसके बाद ये खुलासा हुआ है कि ये खिलाड़ी अब वापसी की तैयारी में जुट गया है.
टेस्ट क्रिकेट से ले लिया था संन्यास
रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने लिया था. उनके साथ विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. दोनों ही दिग्गज टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके हैं और अब ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे. वैसे आजकल ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक नहीं खेल पाएंगे. दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास के लिए कहा जाएगा, हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है. बता दें रोहित शर्मा लंबे समय से छुट्टी पर थे, ये खिलाड़ी इंग्लैंड में परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर लौटा है.
हार मानने के मूड में नहीं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम को अपनी स्टोरी पोस्ट की जिसमें वो एक जिम में अभिषेक नायर के साथ नजर आए. नायर और रोहित दोनों अच्छे दोस्त हैं. नायर की बात करें तो उनका कई खिलाड़ियों की सफलता में बड़ा हाथ है. वो दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, केएल राहुल के साथ काम कर चुके हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत के असिस्टेंट कोच थे लेकिन इसके बाद उन्हें हटा दिया गया था. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले केएल राहुल के साथ काम किया था जिसके बाद उन्होंने 532 रन बनाए. अब अभिषेक शर्मा के साथ रोहित का दिखना इस बात का सबूत है कि भारतीय वनडे कप्तान अभी हार मानने के मूड में नहीं हैं. रोहित हर हाल में वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं. हालांकि सेलेक्शन कमेटी फिलहाल ये चाहती है कि पचास ओवर के फॉर्मेट में वही खिलाड़ी खेलें जो अगले दो सालों तक टीम के साथ बने रहेंगे. ऐसे में शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाने की मांग भी हो रही है. अब देखना ये है कि ये मामला कहां तक जाता है.