रायपुर: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर के मामले में रायपुर के जूनियर डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है. इस घटना के विरोध में राजधानी सहित पूरे देश के डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में OPD सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई है. जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं में ड्यूटी करेंगे. खास बात है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का नर्सिंग संगठन ने भी समर्थन किया.
हॉस्पिटल में बढ़ाई जाए सुरक्षा: जूडा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गगनमोहन छाबड़ा ने बताया “कोलकाता की घटना को लेकर हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह एक दर्दनाक घटना है. यह केवल हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है. एक ऑन ड्यूटी डॉक्टर का इस तरह से बलात्कार हुआ है. इसी मामले को लेकर आज रायपुर के मेकाहारा में प्रदर्शन किया जा रहा है. सेफ्टी अब बड़ा मुद्दा हो गया है. केवल महिला या पुरुष डॉक्टर के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए, डॉक्टर अपने घर और वर्कप्लेस में अगर सेफ नहीं है तो कहां पर डॉक्टर सेफ है. ऐसे में सुरक्षा को सभी हॉस्पिटल में बढ़ाया जाना चाहिए. सेफ्टी के तमाम इंतजाम होनी चाहिए.”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025