इटावा/सैफई : रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक बेहद ही शर्मनाक घटना सैफई के एक गांव से सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है.एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपनी विधवा मां की ममता और विश्वास का गला घोंट दिया.19 साल के गोविंद उर्फ गोलू ने अपनी 52 साल की मां के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उनके साथ दुष्कर्म भी किया.
इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित मां ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके पति का देहांत करीब 17 साल पहले हो चुका है.उसके तीन बेटे थे, जिनमें से एक की पांच साल पहले मौत हो गई. बाकी बचे दो बेटे गोविंद और उसका बड़ा भाई दोनों ही शराब के आदी हैं.पीड़िता ने आरोप लगाया कि गोविंद अक्सर नशे में उससे मारपीट करता था और कई बार उसके साथ गलत हरकतें भी करता था.बड़े बेटे को भी इस बात की जानकारी थी, लेकिन वह अपने नशे में इतना डूबा रहता था कि उसने कभी विरोध नहीं किया.
पीड़िता के मुताबिक, 3 अगस्त की रात को भी गोविंद ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया था.11 अगस्त की सुबह, करीब 11:30 बजे, वह एक बार फिर नशे में घर आया और जमीन पर गिराकर दोबारा दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा.किसी तरह अपनी जान बचाकर मां अपनी देवरानी के घर पहुंची और आपबीती सुनाई.
इसके बाद, समाज और परिवार के डर को किनारे रखते हुए, पीड़िता ने पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की.प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी और उप निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार को उझियानी बाईपास से आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इनमें धारा 64(1) (बलात्कार), धारा 115(2) (आपराधिक धमकी) और धारा 351(3) (महिला की शीलभंग करने का प्रयास) शामिल हैं। यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं है, बल्कि समाज के गिरते नैतिक मूल्यों और नशे की लत के भयावह परिणामों का एक कड़वा सच भी है.