Left Banner
Right Banner

Bihar:पालीगंज में फूड पॉइजनिंग से तीन मासूमों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पटना : पटना के पालीगंज में राखी के मौके पर आया एक परिवार मातम में डूब गया, जब फूड पॉइजनिंग के कारण तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई.खिरीमोर थाना क्षेत्र के खीरी पर गांव में यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात हुआ.जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे. रात के खाने के बाद उन्हें दूध पिलाया गया, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. परिजन घबराकर उन्हें पालीगंज के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान विकास कुमार (5) और मोहित कुमार (3) की मौत अरवल में हो गई, जबकि उनकी बहन निधि कुमारी को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया, जहां आज उसकी भी मौत हो गई.

बच्चों के नाना, कमलेश ठाकुर ने बताया कि दूध स्थानीय निवासी रामबाबू महतो के घर से लाया गया था, और वह रोजाना वहीं से दूध लिया करते थे. इस दौरान किसी तरह का विवाद भी नहीं था.घटना की गंभीरता को देखते हुए फूड सेफ्टी विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.पुलिस भी मामले की तहकीकात कर रही है.बताया जाता है कि मृत बच्चों के पिता सूरत में काम करते हैं.घटना की जानकारी मिलते ही वे सदमे में हैं. यह मामला अरवल में दर्ज किया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अरवल के मसदपुर गांव निवासी गनौरी ठाकुर के बेटे मोहन ठाकुर की शादी पालीगंज की मीरा देवी से हुई थी. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग इस घटना से बेहद व्यथित हैं.पुलिस व प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद ही दूध में मिलावट या किसी अन्य कारण की पुष्टि हो पाएगी.

Advertisements
Advertisement