यूपी के बरेली जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की शांति विहार कॉलोनी में एक विवाहिता के लापता होने से सनसनी फैल गई. घर पर मिला सुसाइड नोट पढ़कर परिजनों के साथ पुलिस भी चौंक गई. नोट में महिला ने अपने पति की प्रेमिका और उसके साथियों पर धमकी देने और झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शांति विहार कॉलोनी निवासी दीपिका शर्मा दो बच्चों की मां हैं. मंगलवार को उनके जेठ रजत गोस्वामी ने पुलिस को सूचना दी कि दीपिका घर से लापता हो गई हैं. परिजनों ने जब घर में तलाश की तो एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें दीपिका ने अपनी परेशानी का जिक्र किया था. दीपिका के जेठ रजत ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई विशाल गोस्वामी की शांति विहार में बेकरी है. कुछ समय पहले विशाल ने बेकरी में एक युवती को नौकरी दी थी. काम के दौरान विशाल और उस युवती के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. बाद में युवती ने विशाल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
सुसाइड नोट में दीपिका ने लिखा कि वह पति की इस प्रेमिका की हरकतों से परेशान है. युवती लगातार उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है और उनसे भारी रकम ले चुकी है. दीपिका ने आरोप लगाया कि युवती के साथ उसके कुछ साथी भी हैं, जो लगातार धमकी दे रहे हैं और झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस को मिली महिला की लोकेशन
मामले की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर सुभाषनगर जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर की तलाशी में मिला सुसाइड नोट पढ़कर उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि दीपिका ने घर के लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके अपने बच्चों का हाल-चाल पूछा था. कॉल ट्रेस करने पर यह लोकेशन वृंदावन निकली. इसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत वृंदावन रवाना हो गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीपिका फिलहाल सुरक्षित हैं. अब पुलिस उनसे बातचीत करके पूरी सच्चाई जानने की कोशिश करेगी.
परिवार में तनाव, मोहल्ले में चर्चा
इस घटना के बाद से परिवार में तनाव का माहौल है. मोहल्ले में भी लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं. कुछ लोग इसे घरेलू कलह मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि दीपिका अपने पति और उसकी प्रेमिका के विवाद में मानसिक दबाव झेल रही थी. पुलिस का कहना है कि जब तक महिला से बातचीत नहीं हो जाती और वह अपना बयान दर्ज नहीं कराती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी. फिलहाल टीम वृंदावन से उनके सुरक्षित वापस आने का इंतजार कर रही है.